Add To collaction

मेरा भारत महान - लेखनी प्रतियोगिता -02-Mar-2022


मेरा प्यारा भारत बड़ा  महान
तिरंगा बढ़ाये सदा इसकी शान
देशभक्तों के बसते इसमें प्राण
सबसे प्यारी देश की आन ।

अनेकता में एकता इसकी पहचान
सभी धर्मों को मिले यहाँ सम्मान
अतिथि में जहाँ दिखते भगवान
कुछ ऐसा है मेरा भारत महान

जहाँ सदा परिश्रम करें किसान
खून-पसीना बहा उगाते अनाज
जहाँ धरती हर पल उगले सोना
रक्षक हिमालय बड़ा सलोना ।

जहाँ हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई
मिलकर रहते सिख -ईसाई ।
जहाँ गंगा मिटाती मन के पाप
मैल मिटा करती दिल साफ।

जहाँ सागर धोता धरा के पाँव
बड़े अलबेले होते यहाँ के गाँव
मिट्टी की खुशबू दिल को भाये
मेरा प्यारा देश मुझे बड़ा लुभाए ।

जहाँ माता बच्चों को लोरी सुनाये
गलती पर कान पकड़ डाँट लगाए
जहाँ बड़ों को मिले सदा सम्मान 
मेरा प्यारा भारत बड़ा महान ।

डॉ. अर्पिता अग्रवाल

   11
8 Comments

Shrishti pandey

03-Mar-2022 08:29 PM

Nice one

Reply

Abhinav ji

03-Mar-2022 09:00 AM

Bahut hi khoob

Reply

Niraj Pandey

03-Mar-2022 12:37 AM

वाह बहुत ही शानदार 👌👌 जय हिंद जय भारत🙏

Reply

Dr. Arpita Agrawal

03-Mar-2022 07:41 AM

हार्दिक आभार नीरज जी

Reply